Trimbakeshwar
Available Daily
मंगल दोष पूजा
कुंडली में मंगल ग्रह की अशुभ स्थिति को मंगल दोष कहा जाता है, जिसके कारण विवाह में अत्यधिक देरी, बार-बार रिश्तों में तनाव, वैवाहिक कलह, क्रोध, दुर्घटना और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं। कई मामलों में विवाह होते-होते टूट जाता है या दांपत्य जीवन में शांति नहीं रहती। त्र्यंबकेश्वर में वैदिक विधि से की जाने वाली मंगल दोष पूजा मंगल ग्रह के नकारात्मक प्रभाव को शांत करने का प्रभावी उपाय मानी जाती है। इस पूजा में विशेष मंत्र जाप, हवन और मंगल ग्रह शांति विधान किया जाता है। पूजा के प्रभाव से वैवाहिक जीवन में प्रेम, समझ, सामंजस्य और स्थिरता आती है तथा विवाह संबंधी बाधाएँ दूर होने लगती हैं।
We ensure a hassle-free experience for your puja. Please contact us to know the Muhurat (auspicious time) and required Samagri. Our team will guide you through the entire process at Trimbakeshwar.